Posts

Showing posts with the label दांत

चूहा हर चीज को कुतरता क्यों है?

Image
चूहों को लेकर इस बड़े सवाल पर ध्यान नहीं देते ज्यादातर लोग अब यहां एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि चूहे जिन चीजों का नुकसान करते हैं, वे उसे खाते तो नहीं हैं. लेकिन वे ऐसा करते क्यों हैं? हां, अगर वे नोट खाते, कपड़े खाते, लकड़ी का सामान खाते या कुछ भी ऐसी चीज खाते तो एक बार को समझ में आता कि वे कुतर रहे हैं. लेकिन जब चूहे ये सब चीजें खाते ही नही हैं तो इसे कुतरते क्यों हैं? ये एक बड़ा सवाल है और ज्यादातर लोग इस ओर ध्यान ही नहीं देते जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सवाल का जवाब ढूंढते रहते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं, जो इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आज हम यहां आपकी सारी शंकाएं दूर कर देंगे. ये है चूहों के दांत की सबसे खास बात हम इंसान और चूहों के दांत में एक बहुत बड़ा अंतर होता है. इंसान के दांत एक समय पर आकर बढ़ना बंद हो जाते हैं. यानी, एक निश्चित समय के बाद इंसान के दांतों के आकार में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है. लेकिन चूहों के दांत हमारे दांतों के मुकाबले काफी अलग होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि चूहों के दांत हमेशा बड़े होते रहते हैं और यही वजह है कि व...