चूहा हर चीज को कुतरता क्यों है?

चूहों को लेकर इस बड़े सवाल पर ध्यान नहीं देते ज्यादातर लोग अब यहां एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि चूहे जिन चीजों का नुकसान करते हैं, वे उसे खाते तो नहीं हैं. लेकिन वे ऐसा करते क्यों हैं? हां, अगर वे नोट खाते, कपड़े खाते, लकड़ी का सामान खाते या कुछ भी ऐसी चीज खाते तो एक बार को समझ में आता कि वे कुतर रहे हैं. लेकिन जब चूहे ये सब चीजें खाते ही नही हैं तो इसे कुतरते क्यों हैं? ये एक बड़ा सवाल है और ज्यादातर लोग इस ओर ध्यान ही नहीं देते जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सवाल का जवाब ढूंढते रहते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं, जो इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आज हम यहां आपकी सारी शंकाएं दूर कर देंगे. ये है चूहों के दांत की सबसे खास बात हम इंसान और चूहों के दांत में एक बहुत बड़ा अंतर होता है. इंसान के दांत एक समय पर आकर बढ़ना बंद हो जाते हैं. यानी, एक निश्चित समय के बाद इंसान के दांतों के आकार में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है. लेकिन चूहों के दांत हमारे दांतों के मुकाबले काफी अलग होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि चूहों के दांत हमेशा बड़े होते रहते हैं और यही वजह है कि वे अपने दांतों के आकार को काबू में रखने के लिए अलग-अलग चीजें कुतरते रहते हैं. यदि चूहे अपने दांतों का इस्तेमाल सिर्फ खाना खाने के लिए करेंगे और इन चीजों को नहीं कुतरेंगे तो उनके दांत इतने बड़े हो जाएंगे कि वे अपना मुंह भी बंद नहीं कर पाएंगे.

Comments

Popular posts from this blog

class 3 s.st lesson 2 something to do

SOUND