Posts

Showing posts from September, 2024

बैक्टीरिया क्या हैं?

Image
बैक्टीरिया क्या हैं? बैक्टीरिया सूक्ष्म जीव होते हैं जिनमें सिर्फ़ एक कोशिका होती है। सिर्फ़ एक के लिए शब्द है "बैक्टीरिया।" दुनिया भर में लाखों (अगर अरबों नहीं) तरह के बैक्टीरिया पाए जा सकते हैं, जिनमें आपका शरीर भी शामिल है। वे आपकी त्वचा पर और आपके वायुमार्ग और मुंह में होते हैं। बैक्टीरिया की आवश्यकता होती है; विशेष रूप से हमारी आंत में जिसमें हमारे शरीर की लगभग 70% प्रतिरोधक क्षमता होती है। ये बैक्टीरिया रोगों की गंभीरता को कम करने वाली हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इंडक्शन काम कैसे करता है?

Image
जब कुकर को चालू किया जाता है, तो इस कुंडली से विद्युत धारा प्रवाहित होती है, जिससे चुंबकीय क्षेत्र बनता है। स्टोव के ऊपर रखा कोई भी लोहे या स्टील का बर्तन इस चुंबकीय क्षेत्र द्वारा प्रेरित भंवर धाराओं के कारण गर्म हो जाता है। इसलिए, बर्तन में ही गर्मी पैदा होती है।

बाल क्यों झड़ते हैं?

Image
बाल झड़ने की सबसे आम वजहों में तनाव, पोषक तत्वों की कमी, रूसी, स्कैल्प में एक्स्ट्रा ऑयल, बीमारी और थायराइड इंबैलेंस है। इसके अलावा बालों को कलर या ब्लीच करना, केमिकल ट्रीटमेंट जैसे स्ट्रेटनिंग, पर्मिंग आदि। मेनोपॉज के दौरान या प्रेग्नेंसी के बाद हॉर्मोनल इंबैलेंस भी बालों के झड़ने का कारण हो सकता है।

गुर्दे की पथरी का क्या कारण है?

Image
गुर्दे की पथरी के कारण आपको गुर्दे की पथरी तब होती है जब आपके पेशाब में खनिजों और अन्य पदार्थों की उच्च सांद्रता होती है - जैसे कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड - जो एक साथ मिलकर क्रिस्टल बनाते हैं। फिर क्रिस्टल एक या अधिक कठोर जमाव या "पत्थर" बनाने के लिए आपस में चिपक जाते हैं।

सांप के विष कितने प्रकार के होते हैं?

Image
सांप का जहर तीन प्रकार का होता है साइटो टोक्सिन — यह विष शरीर में जाकर मांस पेशियों को गलाना शुरू कर देता है जिससे नाक, कान, मुंह व आंतों से खून बहना शुरू हो जाता है और रक्तश्राव से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। न्यूरो टोक्सिन - यह विष व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और व्यक्ति का मस्तिष्क व तंत्रिकाएं काम करना बंद कर देती हैं। उसे नींद आने लगती है और वह बेहोश हो जाता है। उसे लकवा हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। हीमो टोक्सिन - यह विष व्यक्ति के रक्त को प्रभावित करता है। रक्त के साथ मिलकर यह रक्त कोशिकाओं को समाप्त कर देता है और मस्तिष्क में रक्त न पहुंचने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। साप के जहर मे एक प्रकार का protine होता हैं । जो हमारे खुन को थकके में बदल देता है। जिस वजह से धड़कन तेजी से कम होने लगती हैं । और हम मर भी सकते हैं ।

चूहा हर चीज को कुतरता क्यों है?

Image
चूहों को लेकर इस बड़े सवाल पर ध्यान नहीं देते ज्यादातर लोग अब यहां एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि चूहे जिन चीजों का नुकसान करते हैं, वे उसे खाते तो नहीं हैं. लेकिन वे ऐसा करते क्यों हैं? हां, अगर वे नोट खाते, कपड़े खाते, लकड़ी का सामान खाते या कुछ भी ऐसी चीज खाते तो एक बार को समझ में आता कि वे कुतर रहे हैं. लेकिन जब चूहे ये सब चीजें खाते ही नही हैं तो इसे कुतरते क्यों हैं? ये एक बड़ा सवाल है और ज्यादातर लोग इस ओर ध्यान ही नहीं देते जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सवाल का जवाब ढूंढते रहते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं, जो इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आज हम यहां आपकी सारी शंकाएं दूर कर देंगे. ये है चूहों के दांत की सबसे खास बात हम इंसान और चूहों के दांत में एक बहुत बड़ा अंतर होता है. इंसान के दांत एक समय पर आकर बढ़ना बंद हो जाते हैं. यानी, एक निश्चित समय के बाद इंसान के दांतों के आकार में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है. लेकिन चूहों के दांत हमारे दांतों के मुकाबले काफी अलग होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि चूहों के दांत हमेशा बड़े होते रहते हैं और यही वजह है कि व

आसमान में क्यों चमकती है बिजली?

Image
बादलों में नमी होती है। यह नमी बादलों में जल के बहुत बारीक कणों के रूप में होती है। हवा और जलकणों के बीच घर्षण होता है। घर्षण से बिजली पैदा होती है और जलकण आवेशित हो जाते हैं यानि चार्ज हो जाते हैं। बादलों के कुछ समूह धनात्मक तो कुछ ऋणात्मक आवेशित होते हैं। धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल जब एक-दूसरे के समीप आते हैं तो टकराने से अति उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है। इससे दोनों तरह के बादलों के बीच हवा में विद्युत-प्रवाह गतिमान हो जाता है। विद्युत-धारा के प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है। आकाश में यह चमक अकसर दो-तान किलोमीटर की ऊँचाई पर ही उत्पन्न होती है। इस चमक के उत्पन्न होने के बाद हमें बादलों की गरज भी सुनाई देती है। बिजली और गरज के बीच गहरा रिश्ता है। बिजली चमकने के बाद ही बादल क्यों गरजते है? वास्तव में हवा में प्रवाहित विद्युत-धारा से बहुत अधिक गरमी पैदा होती है। हवा में गरमी आने से यह अत्याधिक तेजी से फैलती है और इसके लाखों करोड़ अणु आपस में टकराते हैं। इन अणुओं के आपस में टकराने से ही गरज की आवाज उत्पन्न होती है। प्रकाश की गति अधिक होने से बिजली की चमक हमें पह

बारिश कैसे होती है? बादल इतना पानी कैसे उठाते हैं?

Image
बारिश कैसे होती है? बादल इतना पानी कैसे उठाते हैं? इस बात को समझने के लिए आप एक बर्तन मे पानी भरकर एक प्लेट से ढके और उसे गर्म करिये। अब जब पानी गर्म होकर खोलने लग जाये तो चूल्हा बन्द करके उसपर से प्लेट उतारे आप पाएंगे कि प्लेट से पानी टपक रहा है, बिल्कुल बारिश के समान ही, ऐसा इसलिए हुआ क्योकि पानी गर्म होने के कारण भाप बनकर उड़ने लगा अब क्योकि भाप प्लेट ढके होने के कारण कही बाहर नही जा सकती थी तो वो प्लेट पर ही इकट्ठी होती रही और जब प्लेट खुली तो सारी भाप पानी के रूप मे इकट्ठी टपकने लगी। ठिक उसी प्रकार जब सूर्य की गर्मी जल स्रोतो पर पड़ती है, तो वो भी भाप बनकर उड़ने लगता है, ओर ऊपर इकट्ठा हो जाता है और बादल बन जाता है, हवाये आने पर या बदलो मे आपसी घर्षण के कारण ही ये बादल बरसने लगते है, जिसे हम बारिश कहते है।