बारिश कैसे होती है? बादल इतना पानी कैसे उठाते हैं?
बारिश कैसे होती है? बादल इतना पानी कैसे उठाते हैं?
इस बात को समझने के लिए आप एक बर्तन मे पानी भरकर एक प्लेट से ढके और उसे गर्म करिये।
अब जब पानी गर्म होकर खोलने लग जाये तो चूल्हा बन्द करके उसपर से प्लेट उतारे आप पाएंगे कि प्लेट से पानी टपक रहा है, बिल्कुल बारिश के समान ही, ऐसा इसलिए हुआ क्योकि पानी गर्म होने के कारण भाप बनकर उड़ने लगा अब क्योकि भाप प्लेट ढके होने के कारण कही बाहर नही जा सकती थी तो वो प्लेट पर ही इकट्ठी होती रही और जब प्लेट खुली तो सारी भाप पानी के रूप मे इकट्ठी टपकने लगी।
ठिक उसी प्रकार जब सूर्य की गर्मी जल स्रोतो पर पड़ती है, तो वो भी भाप बनकर उड़ने लगता है, ओर ऊपर इकट्ठा हो जाता है और बादल बन जाता है, हवाये आने पर या बदलो मे आपसी घर्षण के कारण ही ये बादल बरसने लगते है, जिसे हम बारिश कहते है।
Comments
Post a Comment