तारे क्यों टिमटिमाते हैं

तारे टिमटिमाते हैं, क्योंकि पृथ्वी के वायुमंडल में मौजूद हवा की परतों के घनत्व में लगातार बदलाव होता रहता है. इस वजह से तारों से आने वाली प्रकाश किरणें इन परतों से अपवर्तित होती रहती हैं. कभी ये किरणें कम विचलित होती हैं, तो कभी ज़्यादा. इससे आंखों में प्रकाश कभी कम और कभी ज़्यादा पहुंचता है, जिससे तारे टिमटिमाते दिखाई देते हैं

Comments

Popular posts from this blog

class 3 s.st lesson 2 something to do

SOUND